मातम में बदली खुशियां: इधर भतीजी की शादी की चल रही थी तैयारियां, उधर चाचा ने...
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 09:58 AM (IST)
हांसी : हांसी के गांव उमरा में खुशियां मातम में बदल गई। भतीजी की शादी के दिन चाचा ने खेत में जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जंगबहादुर के भाई की बेटी की शादी थी। इसी दौरान दोपहर में जंगबहादुर खेत में बने कमरे की ओर चले गए, जहां उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में हांसी के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद शव को हांसी के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि जंगबहादुर नशीले पदार्थों का आदी था। नशे की हालत में ही जहरीला पदार्थ खा लिया था। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है, जो सभी अविवाहित हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)