भिवानी में व्यक्ति ने किया सुसाइड, मरने से पहले बहू के मोबाइल पर वीडियो भेजकर बताया कारण

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 03:37 PM (IST)

भिवानी : भिवानी में एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मरने से पहले व्यक्ति ने वीडियो में 5 लोगों पर रुपए के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। बाद में उसने ये वीडियो बहू को भेजी। परिजनों के बयान पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं शव के पोस्टमॉर्टम के लिए कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में लोहारू के वार्ड नंबर 4 निवासी सुमित ने बताया कि वे 2 भाई हैं और वह मजदूरी करता है। बीते रविवार को जब वह काम पर गया था तब उसका चाचा कपूर सिंह घर पर खाना खाने के लिए आया था। चाचा ने उसके पिता संजय को फंदे पर लटका हुआ देखा। तब जाकर चाचा ने उसे काम पर जाकर सुमित को घटना की जानकारी दी। 

PunjabKesari

रस्सी काटकर उतारा नीचे

सुमित ने बताया कि उन्होंने हाथ से अपने पिता को ऊपर उठाया और उसके चाचा ने रस्सी को काटकर नीचे उतारा। शव को घर में लाकर चारपाई पर लेटा दिया। लेकिन जब उसकी भाभी का फोन देखा तो उसमें उसके पिता संजय ने वीडियो भेज रखी थी। इस वीडियो में उसके पिता ने 5 लोगों के दबाव में सुसाइड करने की बात कही है।

PunjabKesari

सुमित ने बताया कि ये पांचों व्यक्ति उसके पिता को पैसों के लेन-देन को लेकर तंग करते थे। इनसे तंग होकर उसके पिता ने सुसाइड कर लिया। मृतक के बेटे सुमित ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

लोहारू थाने के जांच अधिकारी वीरेंद्र ढुल ने बताया कि मृतक के फोन की कॉल डिटेल निकालकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। मेडिकल बोर्ड टीम के द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static