दुकान की ग्रिल से युवक को लगा करंट, मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 07:19 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दुकान के बाहर लगी लोहे की ग्रिल में करंट आने से एक युवक इसकी चपेट में आ गया। करंट इतना जोरदार था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड का रहने वाला शीलू प्रजापति गुड़गांव के महावीर पुरा एरिया में किराए पर रहता था और सेक्टर-5 थाना एरिया में चाय की दुकान पर हेल्पर था। जिस दुकान पर वह काम करता था वह करीब 25 दिन से बंद बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वह कल दुकान पर गया था जहां दुकान के बाहर लगी लोहे की ग्रिल पर उसका हाथ टच हो गया जिसमें करंट आ रहा था। करंट का जोरदार झटका लगते ही शीलू अचेत होकर जमीन पर गिर गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। 

 

पुलिस के मुताबिक, जिस ग्रिल से शीलू का हाथ टच हुआ उस ग्रिल पर बल्ब का होल्डर लगा हुआ है। इस बल्ब के होल्डर में बारिश के कारण करंट आ गया जिसकी चपेट में शीलू के आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिल्हाल इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर बिजली कनेक्शन कटवा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static