नौकरी की तलाश में आए युवक की संदिग्ध मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 11:03 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नौकरी की तलाश में गुड़गांव आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव के मंदिर के पास पड़े होने की जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, शव के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह बादशाहपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव पलड़ा में सीताराम मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान मूल रूप से अमेठी  उत्तर प्रदेश के रहने वाले 21 वर्षीय रितेश के रूप में हुई। जांच के दौरान सामने आया कि उसके रिश्तेदार गांव पलड़ा में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। मृतक वीरवार को ही काम की तलाश में अपने रिश्तेदारों के पास आया था। शाम को वह वापस अपने घर जाने के लिए निकला था। प्रारंभिक जांच में यह भी पता लगा है कि मृतक शराब पीने का आदी है और घर जाते वक्त वह शराब पीने के लिए चला गया जिसके बाद उसका शव मंदिर के पास पड़ा मिला है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static