छत से नीचे उतर रहा था युवक, अचानक हुआ ऐसा कि हो गया जोरदार धमाका

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 02:32 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर एरिया में हाइटेंशन लाइन से टकराने पर झुलसने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक रात को फोल्डिंग बैड लेकर नीचे उतर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


जानकारी अनुसार, यूपी के कानपुर देहात निवासी 25 वर्षीय अजीत मानेसर में अपनी चचेरी बहन गीता के साथ किराए के मकान में रहता था। वह यहां मेहनत मजदूरी करता था। रात के समय अजीत लोहे की चारपाई लेकर अपने मकान की छत से नीचे उतर रहा था। इस दौरान उसकी चारपाई गलती से 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन से टकरा गई। जिससे उसे जोरदार करंट लगा और चारपाई में आग लग गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और बिजली विभाग को सूचित किया, जिसके बाद बिजली की आपूर्ति बंद की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।


पुलिस को गीता ने बताया कि उनका पंखा खराब हो गया था। गर्मी के कारण वे छत पर सोने के लिए चले गए थे, लेकिन, वहां पर काफी मच्छर काट रहे थे। आधी रात को ठंड होने लगी तो अजीत ने नीचे चलने को कहा। जिसके बाद गीता बिस्तर लेकर नीचे आ गई और अजीत फोल्डिंग चारपाई लेकर नीचे आने लगा। उसने कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया ही था कि अचानक से एक धमाका हुआ। वह घबराकर बाहर निकली तो चारपाई और अजीत के कपड़ों में आग लगी हुई थी। उसने शोर मचाया तो आसपास पड़ोस के लोग एकत्र हो गए और लकड़ी के सहारे चारपाई को तारों से छुड़वाया। उसकी आंखों के सामने ही भाई की मौत हो गई और वह कुछ नहीं कर सकी।


जांच अधिकारी रनवीर सिंह ने बताया कि अजीत के परिवार वाले देर रात को थाने में पहुंचे। उन्होंने यह भी बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम बुधवार को करवाया जाएगा, जिसके बाद मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। इस मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग से भी इस हादसे के कारणों की जानकारी मांगी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static