गाड़ी में युवक को बंधक बनाकर लूटपाट -दिल्ली से गुडग़ांव एन्जॉय करने आया था युवक
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 07:59 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): डीएलएफ थाना एरिया में दिल्ली से गुडग़ांव एन्जॉय करने पहुंचे युवक को बंधक बनाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। इस बीच गाड़ी एक्सीडेंट होने पर आरोपी युवक को छोडक़र फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, दिल्ली के राजा बग्गा ने पुलिस के दी शिकायत में कहा कि वह 3 सितम्बर की रात को गुरुग्राम की सेक्टर-29 मार्केट में एन्जॉय करने के लिए आया था। रात करीब 11.30 बजे वह दिल्ली जाने के लिए गाड़ी में बैठा था। कुछ ही दूर जाने के बाद उनकी कार के ड्राइवर ने शौच करने के लिए गाड़ी रोक दी। ड्राइवर के नीचे उतरते ही चार युवक जबरन गाड़ी में घुस गए और राजा को काबू कर लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान ले लिया। यही नहीं राजा से मारपीट कर आरोपियों ने एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछा और उसके बैंक खाते से 95 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए।
इसी बीच पुलिस पीसीआर सामने से आई तो आरोपियों ने उसे काबू कर लिया और उसे गाड़ी में ही किडनेप कर अपने साथ ले गए। आरोपियों ने उसके कपड़े भी उतार दिए और मारपीट करने लगे। कुछ दूर चलने पर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और वह स्टार्ट नहीं हो सकी, जिस पर आरोपी उसे गाड़ी में ही छोडक़र फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।