भाई ने उजाड़ा बहन की मांग का सिंदूर, अपहरण कर जीजा के हाथ पैर बांधकर काट दिया गला
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 01:35 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव में कलयुगी भाई ने अपनी ही बहन की मांग का सिंदूर बेदर्दी से उजाड़ दिया। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर न केवल अपने जीजा का अपहरण किया बल्कि उसके हाथ पैर बांधकर जंगल में ले गया जहां अपने जीजा का गला काटकर हत्या कर दी। अरावली के एक फार्म हाउस में तैनात गार्ड ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस के लिए यह केस चुनौती से भरा था। हत्या के डेढ़ महीने बाद पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी साले सहित चार को गिरफ्तार किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों की पहचान नूंह निवासी महेश (35), मऊ उत्तर प्रदेश निवासी रामसदन उर्फ विक्की(38), लीला देवी (38) व तिजारा राजस्थान निवासी आलीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपी महेश को 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था व उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को राजस्थान से काबू किया गया।
प्रारम्भिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी लीला देवी व रामसदन दोनों पति पत्नी हैं व सोनू नाम का व्यक्ति उसके घर पर पिछले 3 साल से किराए पर रह रहा था। मृतक समीर द्वारा सोनू की बहन को भगा कर शादी कर ली थी, जिसकी रंजिश के चलते सोनू ने लीला देवी, रामसदन, अलीम खान के साथ मिलकर मृतक समीर का अपहरण करके उपरोक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि 6 जुलाई को शहर सोहना थाना पुलिस को अंसल सोहना रोड की तरफ जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शव के हाथ पैर बंधे हुए हैं और उसकी गला काटकर हत्या की हुई है। मौके पर पुलिस को एक सिक्योरिटी गार्ड मिला जिसने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि जब वह अंसल फार्म हाउस में ड्यूटी करने आया और चेकिंग पर सड़क की तरफ गया तो वहां सड़क किनारे जंगल में एक युवक का शव पड़ा देखा जिसकी हत्या की गई थी। शव के पास ही एक चाकू भी पड़ा हुआ था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी और इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को करीब डेढ़ महीने में सुलझाते हुए चार आरोपियों को काबू कर लिया है।