शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में युवक की पीट-पीटकर हत्या
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:12 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): उद्योग विहार थाना एरिया में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में पीट-पीटकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिंगरप्रिंट और एफएसएल की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराकर साक्ष्य व सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने मृत युवक की मुंहबोली बहन की शिकायत पर दो नामजद के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार, बिहार के खगडिय़ा निवासी विकास कुमार (30) गुडग़ांव के उद्योग विहार के फेज-4 में गाड़ी चलाता था। शुक्रवार की रात को विकास कुमार अपने दोस्त अनिल कुमार की चाय की दुकान पर मौजूद था। अनिल कुमार की पत्नी उर्मिला उसकी मुंहबोली बहन थी। इसी दौरान दुकान पर टीटू नाम का एक जानकार युवक वहां आया और विकास कुमार को शराब पीने के बारे में कहने लगा। इसी दौरान रुपयों को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विकास कुमार ने टीटू को धक्का देकर वहां से जाने के लिए कहा दिया। इसके बाद टीटू चला गया। रात करीब 2.30 बजे टीटू अपने साले आकाश व अन्य दो युवकों को लेकर वापस आया।
इसी दौरान उन्होंने झुग्गी के अंदर से विकास कुमार को बाहर बुलाकर उसके साथ झगड़ा करने लगा। उद्योग विहार फेज-4 में प्लॉट नंबर 239 के पास झगड़ा बढऩे के बाद टीटू व उसके साले आकाश सहित अन्य युवकों ने विकास कुमार पर लाठी-डंडो व ईंटों से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब घायल विकास को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही उद्योग विहार थाने की पुलिस अस्पताल में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। पुलिस ने मृतक विकास कुमार की मुंह बोली बहन उर्मिला की शिकायत पर टीटू, आकाश व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।