पत्नी ने मारा चिमटा तो पति ने उतार दिया मौत के घाट
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 04:29 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): झगड़े में पति को चिमटा मारने का खामियाजा एक महिला को अपनी जान से हाथ धोकर भुगतना पड़ा। पति ने पहले पत्नी के सिर पर बेलन मार दिया जिससे वह बेसुध होकर नीचे गिर गई और बाद में उसका चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली निशा बिष्ट का अल्मोड़ा के रहने वाले राजेंद्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दिसंबर 2024 में दोनों ने शादी कर ली थी और मानेसर के नाहरपुर कासन में किराए पर रह रहे थे। शादी के बाद से दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। वीरवार को भी दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। ऐसे में निशा बिष्ट ने राजेंद्र पर चिमटे से हमला कर दिया, लेकिन राजेंद्र बच गया। इसी दौरान राजेंद्र के हाथ बेलन लग गया जिसने निशा के सिर पर हमला कर दिया।
बेलन लगते ही निशा बेसुध होकर जमीन पर गिर गई और गुस्से में राजेंद्र ने चुन्नी लेकर उसका गला दबा दिया जिससे निशा ने मौके पर ही दम ताेड़ दिया। मामले की सूचना आज सुबह मानेसर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।