काम से लौट रहे युवक को पानी के टैंकर ने कुचला, दर्दनाक मौत... तीन बच्चों का था पिता
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 09:54 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के नगला गुजरात चौक पर एक अनियंत्रित पाने के टैंकर ने बाइक सवार को कुचलकर बुरी दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस आरोपी टैंकर चालक की तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बीते 2 फरवरी की रात को नगला गुजरान इलाके में उस समय पानी की टैंकर ने टक्कर मार दी जब वह सेक्टर 58 स्थित विक्टोरिया कंपनी से अपनी बाइक से ड्यूटी करके घर लौट रहा था। नगला गुजरान चौक पर पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसे उसके परिजनों ने फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। लेकिन बीते 3 जनवरी को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय साहू पुत्र हरिबंधु साहू उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है जो डबुआ इलाके में स्थित उड़िया कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते था और मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले थे।
किसी अन्य ने दी परिजनों को सूचना
मृतक विजय साहू के भतीजे सत्यम ने बताया कि जब उनके चाचा लेट तक घर पर नहीं आए तब उनकी मां ने कई फोन किए जो कि नहीं उठाया। फिर बाद में किसी और व्यक्ति ने उठकर बताया कि आपके चाचा का पानी के टैंकर की चपेट में आने के चलते एक्सीडेंट हो गया है । घटना की सूचना मिलने के बाद भी मौके पर पहुंचे तब उसके चाचा होश में था। जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर चाचा बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालत गंभीर हो रही थी इसके चलते वह अपने चाचा को फरीदाबाद की ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के हैं तीन बच्चे
सत्यम साहू ने बताया कि उनके चाचा के 3 बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी लगभग 18 साल और दो बेटे 14 और 10 साल के हैं। वह घर में कमाने वाले अकेला था। जिनके जाने के बाद अब परिवार को काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए हम चाहते हैं कि पुलिस आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर न केवल उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई। उनके परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान कराए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)