रेहड़ी के किराए के विवाद में युवक को गोली मारी, दादा ने पोते पर गाड़ी चढ़ाई
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:48 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): कहते हैं जर-जोरू और जमीन हमेशा विवाद का कारण बनती है। ऐसा ही एक मामला गुड़गांव के ग्वाल पहाड़ी में सामने आया जहां जमीन के विवाद में एक परिवार में खूनी संघर्ष हुआ। जमीन पर लगने वाली रेहड़ियों के किराए को लेकर युवक को उसके रिश्तेदारों ने न केवल बेरहमी से पीटा बल्कि उसे गोली भी मार दी। गनीमत यह रही कि गोली युवक के हाथ में लगी। इतना ही नहीं घायल युवक के भाई पर उसके दादा ने गाड़ी भी चढ़ा दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। गाेली लगने से घायल व गाड़ी की टक्कर से घायल दोनों सगे भाईयों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही ग्वाल पहाड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पोते पर गाड़ी चढ़ाने वाले आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सतबीर के रूप में हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो 2 नवंबर को ग्वाल पहाड़ी चौकी पुलिस को ईआरवी 293 ने सूचना दी थी कि ग्वाल पहाड़ी में तूड़ा-भूस की दुकान के पास गोली चली है। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि एक युवक को गाली लगी है जिसे पास ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ-साथ डॉग स्कवायड को बुलाया गया और जांच करते हुए पुलिस ने मौके से एक बांस का डंडा, एक कारतूस, एक खोल बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो यहां मिले युवक ने बताया कि घायल धनराज इसका भाई है।
इनकी जमीन सनसिटी ग्वाल पहाड़ी के पास लगती है, जिस पर ये किराए पर रेहड़ी लगवाते हैं। करीब 8 दिन पहले इनका रिश्तेदार जय प्रकाश इनकी द्वारा लगवाई जाने वाली रेहड़ियों पर हफ्ता वसूली करने आया था। इसको लेकर उसके चाचा जयप्रकाश की कहासुनी हुई थी और चार दिन पहले जयप्रकाश की धनराज से भी कहासुनी हो गई थी। कल दोपहर बाद धनराज अपनी दुकान सचिन जनरल स्टोर पर था तो जयप्रकाश के बेटे प्रशांत, निशांत आशीष, दीपक व पियूष लाठी-डंडे लेकर आए और इसके भाई के साथ मारपीट करने लगे। सूचना मिलते ही धनराज का परिवार भी मौके पर आ गया और उनसे बात करते हुए भूसे के पास पहुंचे जहां धनराज आगे था। इसी दौरान हरेंद्र, तसबीर, जयप्रकाश व गुल्लू ने अन्य के साथ मिलकर धनराज को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि हरेंद्र ने जान से मारने की नीयत से इसके भाई धनराज पर पिस्टल से गोली चला दी, गोली इसके भाई के हाथ में लगी व उसका हाथ टूट गया, फिर आरोपियों ने इसके भाई सतबीर को जान से मारने की नीयत से स्कॉर्पियो कार से टक्कर मारी व वहां से भाग गए।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सतबीर को ग्वाल पहाड़ी से काबू कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सतबीर घायलों का दादा चाचा है और वह गुड़गांव में रहकर पानी सप्लाई का काम करता है। इनकी पुश्तैनी जमीन पर पीड़ित धनराज व गाड़ी से टक्कर मारकर जनलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।