पेशी पर आए युवक की चाकू मारकर की हत्या, गवाही देने के लिए आया था कोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 04:47 PM (IST)

करनालः इंद्री कोर्ट परिसर में वीरवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कोर्ट में एक मामले में पेशी पर गवाही देने के लिए आए एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मृतक शुभम मुरादगढ़ का रहने वाला था l

मिली जानकारी के अनुसार शुभम एक मामले में आज इंद्री कोर्ट में गवाही देने के लिए पेशी पर आया था जैसे ही वह कोर्ट में पेशी के लिए जाने लगा तो अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया l शुभम हमले में बुरी तरह से घायल हो गया l

घायल शुभम को लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका l डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हत्या चाकुओं द्वारा की गई है तथा कई जगह पर चाकू से वार किए हैं ।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ए एस आई सतबीर का कहना है की आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static