देखने के बहाने ज्वेलरी शॉप से गहने चोरी कर ले गया युवक, CCTV में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 10:22 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): सदर थाना एरिया में एक ज्वेलरी शॉप से एक युवक गहने चोरी कर फरार हो गया। युवक गहने खरीदने के बहाने से ज्वेलरी शॉप में आया था और गहने देखने के दौरान वारदात को अंजाम दिया और भाई को बुलाकर लाने के बहाने से फरार हो गया। ज्वेलरी शॉप मालिक को जब चोरी होने का अहसास हुआ तो वह उस युवक के पीछे गया, लेकिन युवक कहीं नहीं मिला। ज्वेलर्स ने सदर थाना पुलिस को इस घटना की शिकायत दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में मुकेश सोनी ने बताया कि उनकी झाड़सा बस अड्डे पर दीपांशु ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। आज वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान एक युवक उनकी दुकान पर आया और पत्नी के लिए गहने खरीदने की बात कहने लगा। जब वह उसके द्वारा मांगी गई ज्वेलरी को बॉक्स में ढूंढ रहे थे तो इसी दौरान युवक बार-बार ज्वेलरी के बॉक्स में हाथ मार रहा था। इसी दौरान युवक ने ज्वेलर्स को अपने जाल में उलझा लिया और गहने चोरी कर अपनी जेब में डाल लिए। इसके बाद युवक ने उन्हें शोकेस में लगे गहने देखने लगा और अचानक अपने भाई को बुलाकर लाने की बात कहकर अचानक चला गया। युवक के जाते ही उन्हें शक हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में जांच की तो चोरी होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें पता लगा कि जिस युवक ने उनकी ज्वेलरी शॉप में चोरी की उसके साथ एक अन्य युवक आया था जो पास ही जूस की दुकान पर जूस पी रहा था। दोनों युवक एक बाइक पर फरार हो गए। वह उन दोनों युवकों को ढूंढने के लिए काफी दूर तक पीछे भी गए, लेकिन उन्हें दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।