बच्चे को डराकर नकदी व ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

6/23/2022 8:30:44 PM

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): साइबर सिटी में चोरों ने अब बच्चों को अपना निशाना बनाना शुरु कर दिया। चोर घर में घुसकर बच्चों को डराकर उनसे घर में रखी नकदी व ज्वेलरी पर अपना हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में आया है, जिसमें चोरों ने घर में घुसकर बच्चे को डराकर हजारों की नकदी व ज्वेलरी ले गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/GurugramKesari पर क्लिक करें।


सेक्टर- 5 थाना पुलिस में दी शिकायत में दिल्ली मूल के दलीप ने कहा कि वह यहां गुड़गांव के अशोक विहार फेस-2 में रहता है। वह और उसकी पत्नी रेखा अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। पीछे से घर में उनका 12 साल का पुत्र प्रदीप घर में था। आरोप है कि पीछे से एक युवक घर में दाखिल हुआ और उसने प्रदीप से कहा कि तु हारी मां को को पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ लिया है। अब पुलिस घर में आएगी और यहां से जो भी नगदी व ज्वेलरी है वह पुलिस अपने साथ ले जाएगी। युवक ने प्रदीप को झांसे में लेते हुए कहा कि घर में जितनी भी नगदी व ज्वेलरी रखी है वह उसे दे दे। जिससे यह पुलिस के हाथ ना लग सके। पुलिस का नाम लेने पर प्रदीप सहम गया और उसने फटाफट घर में रखे 20 हजार रुपये व ज्वेलरी युवक के हवाले कर दी। दलीप जब ड्यूटी से घर पहुंचा तो प्रदीप ने उसे सारा वाकया बताया। दलीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi