मानेसर लैंड घोटाला: 31 अक्तूबर को होगी मामले की अगली सुनवाई(Video)

10/4/2018 11:38:58 AM

पंचकूला(उमंग): मानेसर लैंड घोटाले को लेकर अाज पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। जिसकी अगली तारीख कोर्ट ने 31 अक्तूबर डाल दी है। बता दें पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष ने कोर्ट से चार्जशीट के डाक्यूमेंट्स की मांग की थी, लेकिन अाज भी सीबीअाई चार्जशीट के डाक्यूमेंट्स पेश नहीं कर पाई।  सुवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अगली तारीख डालते हुए सीबीअाई को अादेश दिए हैं कि उससे पहले वे  बचाव पक्ष को सभी दस्तावेजे  उपलब्ध करवाए जाए। 

जानकारी के अनुसर आरोपियों में पूर्व सीएम हुडडा के अलावा एम एल तायल, छतर सिंह, एस एस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सहित व कई बिल्डरों के खिलाफ चार्जशीट में नाम है। अारोपियों पर हुड्डा कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का है आरोप है, सीबीअाई ने हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था। 

Deepak Paul