मानेसर जमीन घोटाला: बचाव पक्ष ने की कोर्ट से चार्जशीट मुहैया करने की मांग

8/11/2018 12:39:46 PM

पंचकूला(उमंग): हरियाणा के मानेसर में 900 एकड़ जमीन अधिग्रहण घोटाले के मामले में शुक्रवार को पंचकूला की सी.बी.आई. कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा समेत अन्य आरोपी मौजूद रहे। बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट से सी.बी.आई. द्वारा दायर की गई चार्जशीट के कागजात मुहैया करवाने की मांग रखी। अब केस की सुनवाई 20 सितम्बर को होगी।

विदित रहे कि मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सी.बी.आई. ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितम्बर, 2015 को मामला दर्ज किया था। इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सी.बी.आई. की एफ.आई.आर. के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया था।

Deepak Paul