मानेसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने पर पार्षदों ने अधिकारियों के लिए बजाई तालियां
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:15 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम मानेसर की साधारण बैठक मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में रखे गए सभी 60 मुद्दों को मेयर व पार्षदों ने सर्वसम्मति से पास किया। सभी ने एक सुर में कहा कि मानेसर का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पूरे सदन ने आयुक्त आयुष सिन्हा और अन्य निगम अधिकारियों के काम की सराहना करते हुए खड़े होकर तालियां बजाकर हौसला अफजाई की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मानेसर नगर निगम का चहुंमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है। सभी वार्डों में एक समान काम किए जाएंगे। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करके वहां से निगम के लिए आय के स्रोत की दिशा में काम करना उनकी सूची में प्रथम स्थान पर है। सभी गांवों में जोहड़ों का सौंदर्यीकरण करके वहां पर ग्रामीणों के लिए ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले लगाकर पार्क विकसित किए जाएं। इसके अलावा दोनों डिवीजन में 500-500 कंक्रीट के बेंच लगाए जाएं ताकि लोगों को सहूलियत मिले। गांव की मुख्य गलियों में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने चाहिए।
आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि नगर निगम की पूरी टीम निगम क्षेत्र के विकास के लिए पूरी मेहनत कर रही है। सफाई कार्यों को दुरूस्त करना निगम का प्रयास है। सफाई विंग के साथ मिलकर इंजीनियरिंग विंग अच्छा काम कर रही है। सफाई व्यवस्था में परिवर्तन वार्डों में दिखने लगा है। रोड़ स्वीपिंग के काम पर अगले 5 साल के लिए निगम करीब 77 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रहा है। सदन ने इस काम की अनुमति दे दी है। अब इसे मुख्यालय भेजा जाएगा। पार्षदों के सहयोग से ही निगम अधिकारी काम कर रहे हैं। निगम के संयुक्त आयुक्त, उप-निगम आयुक्त भी पार्षदों के साथ मिलकर वार्डों का दौरा कर रहे हैं। वार्डों में समस्याओं का पता चलने पर तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को दुरुस्तीकरण के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।
सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव ने कहा कि निगम क्षेत्र में शमशान घाटों में टीन शेड, झाड़ियों की सफाई और पानी की व्यवस्था की जाए। सभी गांवों में एक समान मुख्य द्वार बनाए जाएं। निगम अपनी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करके चार दिवारी करे। प्रत्येक गांव का कूड़ा गांवों में ही डालने के लिए डंपिंग स्टेशन बनाए जाएं। प्राॅपर्टी आईडी दुरूस्त करने के लिए गांवों में कैंप लगाए जाएं। नियमित काॅलोनियों और लाल डोरा क्षेत्र में नया मकान बनाने के लिए नक्शा पास किया जाए। डिप्टी मेयर रीमा चौहान ने कहा कि गांव हरसरू में बनाए गए कम्युनिटी सेंटर का नाम बदलकर सार्वजनिक चौपाल किया जाए।
बैठक में कुल 60 मुद्दें रखे गए। इनमें डिवीजन-1 के 32, डिवीजन-2 के 27 विकास कार्य शामिल रहे। इसके अलावा सभी वार्डों में एक-एक सीएफसी सेंटर और गांव मानेसर और सहरावन में एनसीआरटीसी को 3452 स्क्वेयर मीटर भूमि देने के मुद्दें रखे गए। सभी मुद्दों पर सहमति बनी। करीब 171 करोड़ रुपये के कार्योें को मंजूरी मिली है। निगम क्षेत्र में लगाने के लिए 10 हजार नई स्ट्रीट लाइट खरीदने, गांव सिकंदरपुर में आरसीसी बाॅक्स टाइप स्टाॅर्म वाटर निर्माण, सड़कों के पैच वर्क, गांव गढ़ी में पानी की सप्लाई के लिए बूस्टिंग स्टेशन बनाने, गांव वजीरपुर में पानी सप्लाई की लाइन डालने, गांवों में इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाने, गांव भांगरौला में आरसीसी नाले का निर्माण, गांव ढ़ाणा, बांस हरिया, बांस कुसला में पानी की लाइन डालने, गांव रामपुरा में सीवर और ड्रेन निर्माण सहित अन्य काम शामिल रहे।
संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त अपूर्व चैधरी, सीएओ बीबी कालरा, डीटीपी राजेंद्र शर्मा, एक्सईएन मनदीप धनखड़, निजेश कुमार, वार्ड पार्षद जुगमिंदर, रूचि कौशिक, रिपू शर्मा, दिनेश यादव, बाल किशन, कंवर पाल, भूपेंद्र, ज्योति वर्मा, राम प्रकाश, मनोज कुमार, रविंद्र, संगीता यादव, पिंकी, दयाराम, सुमन कुमारी, प्रवेश यादव, रवि कुमार, प्रताप सिंह, नामित पार्षद सत्यदेव शर्मा, किरोड़ी तंवर, शेर सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।