Manisha Case: यूट्यूबरों की गिरफ्तारी पर भड़के जेपी, कहा- सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला किया

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 08:38 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने शनिवार को कैथल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने हरियाणा सरकार की नीतियों, कानून व्यवस्था और विधानसभा में विपक्ष की भूमिका पर खुलकर बयान दिया।

सांसद ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव के जरिए जनता की आवाज उठाने की कोशिश की, लेकिन सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति के चलते सदन नहीं चल पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में हत्या, बलात्कार, डकैती, अपहरण और फिरौती जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और जनता भय के माहौल में जी रही है।

कानून व्यवस्था पर जवाबदेही से बच रही भाजपा- जेपी

जयप्रकाश ने केंद्र सरकार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह संसद में वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा से बचने की कोशिश की गई, उसी तरह हरियाणा सरकार भी कानून व्यवस्था पर जवाबदेही से बच रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि भारत सरकार ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेशों का पालन किया था या नहीं, इस पर भी सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया।

भाजपा ने लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला किया- जेपी

मनीषा प्रकरण में सोशल मीडिया पर आवाज उठाने वालों की गिरफ्तारी को सांसद ने लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसकी स्वतंत्रता पर अंकुश लगाना गलत है। यदि किसी से गलती हुई भी हो, तो पहले संवाद होना चाहिए, न कि सीधे आपराधिक कार्रवाई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static