मनीषा मौत केस: CBI ने नर्सिंग कॉलेज स्टाफ से की पूछताछ, फिर इनके बीच उलझा राज

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 09:56 PM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले की लेडी टीचर मनीषा की रहस्यमयी मौत को एक महीना पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। गुरुवार को सीबीआई की टीम ने गांव सिंघानी स्थित नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ से पूछताछ की। परिवार का आरोप है कि मनीषा इसी कॉलेज में एडमिशन के लिए गई थी और इसके बाद वह घर नहीं लौटी।

ढाणी लक्ष्मण गांव निवासी मनीषा 11 अगस्त को घर से प्ले स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन उसी दिन शाम को वह वापस नहीं आई। दो दिन बाद, 13 अगस्त को उसका शव गांव सिंघानी के खेतों में मिला। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। शुरुआत में भिवानी पुलिस ने एक सुसाइड नोट का हवाला देते हुए मौत को आत्महत्या बताया। लेकिन परिवार और ग्रामीणों ने इसे मानने से इनकार कर दिया और हत्या की आशंका जताई। इसी विरोध के बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया।

CBI कॉलेज स्टाफ सहित इनसे कर चुकी है पूछताछ

सीबीआई की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची और पुलिस से केस से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। इसके बाद 5 सितंबर को दिल्ली में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। जांच एजेंसी अब तक परिवार, प्ले स्कूल संचालक, कॉलेज स्टाफ, चश्मदीद गवाह और घटनास्थल से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

18 अगस्त को मिली थी सुसाइड जानकारी- संजय

सीबीआई ने मनीषा के पिता संजय से भी दो बार सवाल-जवाब किए। संजय का कहना है कि एजेंसी घटनाक्रम को लेकर हर छोटी-बड़ी कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सुसाइड नोट के बारे में उन्हें 18 अगस्त को जानकारी मिली थी। वहीं परिवार का कहना है कि अब उन्हें अपनी बेटी को न्याय दिलाने की उम्मीद केवल सीबीआई से है। एजेंसी लगातार जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में इस गुत्थी से पर्दा उठने की संभावना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static