मनीषा मौत मामला : 23 दिन बाद दिल्ली लौटी टीम, 35 से अधिक लोगों से  हो चुकी पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 12:04 PM (IST)

भिवानी: मनीषा मौत मामले की जांच में सीबीआई पिछले 23 दिनों से जुटी है, लेकिन अभी तक किसी ठोस निष्कर्ष पर अधिकारी नहीं पहुंच पाए हैं। जांच टीम ढाणी लक्ष्मण, सिंघानी और ढिगावा के आसपास की जगहों पर लगातार छानबीन कर रही है। अब तक इस मामले में 35 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। हालांकि, सीबीआई का दायरा अभी तक परंपरागत क्षेत्रों तक ही सीमित है और इससे बाहर की जांच नहीं की गई है।

वीरवार को सीबीआई की टीम भिवानी के रेस्ट हाउस में बंद कमरे में जुटाए गए तथ्यों का विश्लेषण करती रही, जबकि फील्ड पर उनकी उपस्थिति नहीं देखी गई। तीन सितंबर से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान मनीषा के परिवार के सदस्यों, खाद बीज विक्रेता, प्ले स्कूल, नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन, खेत मालिक और चश्मदीद बकरी पालक से भी पूछताछ की गई है। कॉलेज और स्कूल स्टाफ से भी जांच की गई है। मनीषा की तीन पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी हैं।


दिल्ली एम्स में हुई तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सीबीआई अब तक खुलासा नहीं कर पाई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी अपनी राय बना रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट में क्या है इसका विवरण अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है। तीन पोस्टमार्टम और 35 से अधिक गवाहों से पूछताछ के बावजूद, सीबीआई ने मनीषा की मौत को हत्या या आत्महत्या के रूप में साबित नहीं किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static