Manisha Death Mystery: धरने पर आपस में नोंक-झोंक, ग्रामीणों ने रोड़ ब्लॉक किया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 07:24 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : मनीषा की मौत के मामले में भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण के आने जाने वाले रास्तों पर ग्रामीणों ने पत्थर लगाकर व पेड़ों को काटकर रोड अवरूध कर दिया। ग्रामीण अंतिम संस्कार नहीं होने देने की बात कह रहे हैं। मृतका का शव फिलहाल भिवानी हॉस्पिटल में रखा हुआ है। इस दौरान विरोध जता रहे ग्रामीण आपस में ही भीड़ गए। ग्रामीण सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 21 सदस्य कमेटी से जुड़े हुए व्यक्ति इस धरने से दूर है। भारी संख्या में पुलिस की बटालियन क्षेत्र में तैनात कर दी गई है।

युवाओं के साथ महिलाएं भी गांव के एंट्री पॉइंट पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। वहीं मनीषा की डेडबॉडी अभी भिवानी के सिविल अस्पताल में ही रखी हुई है। माहौल को देखते हुए सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद कर दिया है। दोनों जिलों में 19 अगस्त यानी आज सुबह 11 बजे से 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static