Manisha Murder Case: CBI ने लाइब्रेरी संचालक से 20 मिनट तक की पूछताछ,  एक-एक कड़ी जोड़ने में जुटी टीम

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:59 AM (IST)

भिवानी: मनीषा की मौत के मामले में शनिवार को शाम साढ़े छह बजे सीबीआई की टीम ने ढिगावामंडी स्थित एक लाइब्रेरी संचालक से 20 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद टीम वहां से रवाना हो गई। इससे पहले भी सीबीआई ने ही दो अन्य लाइब्रेरी संचालकों और छात्राओं से पूछताछ कर चुकी है।


दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट किए जाने के बाद अब सीबीआई अधिकारी एक-एक कड़ी जोड़ने में जुट गए। शनिवार को इलाके में सीबीआई की सक्रियता बेहद कम दिखी। अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में सीन रीक्रिएट के बाद आकलन और मंथन करते रहे।

 
सीबीआई मनीषा की मौत के मामले से जुड़े सभी गवाहों से कई बार पूछताछ कर चुकी है और तीन बार घटनास्थल पर जाकर भी आकलन किया गया है। शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक लोकल पुलिस अधिकारियों और एफएसएल टीम के साथ सेंट्रल एफएसएल टीम भी मौजूद रही।

संयुक्त टीम ने मनीषा के शव मिलने की जगह पर नाट्य रूपांतर कर हर पहलू को बारीकी से खंगाला। घटना स्थल की एक-एक जगह को मार्किंग कर चिह्नित किया गया है। 11 अगस्त से लापता मनीषा का शव 13 अगस्त को मिला था। मामले की जांच में सीबीआई टीम तीन सितंबर से जुटी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static