बड़ा फैसला: अब विदेश में फंसे हरियाणा के विद्यार्थियों को वापस लाएगी मनोहर सरकार

4/28/2020 11:55:26 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार अब विदेशों में फंसे हरियाणा वासियों को लाने की तैयार कर रही है। हरियाणा के गृह सचिव ने इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों को पत्र भेजकर उनके जिलों में से विदेश में पढ़ रहे विद्यार्थियों की जानकारी मांगी है। जिला उपायुक्तों ने इस संबंध में लोगों से जिलेवार जानकारी लेनी शुरू भी कर दी है। 

जहां एक तरफ कुछ राज्य अपने लोगों को दूसरे राज्यों से लेकर आने में हिचक रहे हैं, वहीं हरियाणा सरकार विदेशों से हरियाणा वासियों को लेकर आने का बड़ा फैसला माना जा रहा है। बताया गया है कि कई जिलों से इन विद्यार्थियों के परिजनों ने सरकार से उन्हें वापस लाने की अपील की है। इसके अलावा स्थानीय नेताओं के जरिए भी सरकार तक इन परिजनों ने अपनी बात पहुंचाई है। 



जिला उपायुक्तों ने आम जनता से कहा है कि जो भी व्यक्ति या विद्यार्थी विदेश में है और वह वापिस आना चाहता है तो उसके परिजनों को संबंधित व्यक्ति या विद्यार्थी की पूरी डिटेल आवेदन पत्र के साथ जमा करवाएं। 

Edited By

vinod kumar