कल करनाल आएंगे मनोहर लाल और सीएम सैनी; घरौंडा में रैली को करेंगे संबोधित, JP नड्डा भी रहेंगे मौजूद

3/18/2024 8:01:02 PM

करनाल: लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है, 25 मई को हरियाणा में नेताओं की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा। लेकिन उससे पहले हर पार्टी, हर नेता जोर आजमाइश में लगेगा कि उसकी जीत हो। करनाल लोकसभा से बीजेपी का चुनावी प्रचार का श्रीगणेश हो रहा है। उसके पीछे एक वजह ये भी मानी जा रही है कि पूर्व सीएम मनोहर लाल को बीजेपी ने करनाल लोकसभा से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया है, इसलिए घरौंडा में एक चुनावी रैली रखी गई है। जिसको लेकर सांसद संजय भाटिया ने प्रेस वार्ता की और जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करनाल जिले की सीमा समाना बाहु से शुरू होती है, वहां से घरौंडा तक कुल 13 प्वाइंट ऐसे हैं जहां पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा से उम्मीदवार मनोहर लाल और सीएम नायब सिंह सैनी का स्वागत होगा।

उन्होंने बताया कि वो सीएम बनने के बाद पहली बार करनाल आ रहे हैं, इसलिए कार्यकर्ता उनका स्वागत करना चाहते हैं। वहीं करनाल के घरौंडा में रैली स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधा पहुंचेंगे और उसके बाद रैली की शुरुआत होगी, जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं संजय भाटिया से जब पूछा गया कि क्या आप प्रदेश अध्यक्ष बन रहे हैं या कोई और नेता तो उन्होंने जवाब दिया कि इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा। करनाल विधानसभा से उपचुनाव लड़ेगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी और कार्यकर्ताओं की इच्छा यही है कि नायब सिंह सैनी ही उपचुनाव में उम्मीदवार होने चाहिए, लेकिन इसका फैसला भी केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

साथ ही उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यसभा, लोकसभा, सीएम बनाने के लिए अपने बेटे का ही प्रयास कर रहे हैं, इस बार भी अगर दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से चुनाव लड़ते हैं, तो उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal