राजनीति में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मेरे स्वर्गीय पति नरसिंह ढांडा मेरे गुरु: कमलेश ढांडा

7/25/2021 1:45:43 PM

कैथल(जोगिंद्र): हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि गुरूओं को मान-सम्मान करना हम सभी का फर्ज है, क्योंकि गुरू समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं। गुरू किसी एक वर्ग विशेष के नही होते, बल्कि सभी के सांझे होते हैं। भारतीय संस्कृति में गुरूओं द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने से सद्मार्ग मिलता है और उनके आशीर्वाद से जीवन के हर लक्ष्य को पाया जा सकता है।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा बॉक्सर मनोज कुमार व उनके कोच व भाई राजेश कुमार के निवास स्थान पर उन्हें सम्मानित करने के दौरान बोल रही थी। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में राज्य के साथ-साथ देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है, जिससे खेल के क्षेत्र में प्रदेश की अलग ही पहचान बनी है। सरकार की नई खेल नीति से खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के अवसर मिल रहे हैं। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha