मनोहर लाल और हुए पावरफुल, अब 17 विभागों के होंगे मुखिया

1/8/2020 11:39:12 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विभागों में इजाफा हुआ है। 5 नए विभाग अलॉट होने के चलते अब उनके पास 17 विभाग हो गए हैं। उनके बाद डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला के पास 11 विभाग और गृह मंत्री अनिल विज के पास 7 विभाग हैं। किसी भी मंत्री को अलॉट नहीं होने वाला विभाग स्वत: स्वरूप मुख्यमंत्री के अधीन होगा।

विधानसभा की वैबसाइट पर डाली सूचना अनुसार जिन नए विभागों को मुख्यमंत्री  देखेंगे उनमें परसोनल एंड ट्रेनिंग,राजभवन मामले, क्रिमिनल इनवैस्टीगेशन (सी.आई.डी.), इंस्टीच्यूशनल फाइनांस एंड क्रेडिट कंट्रोल व इलैक्शन विभाग शामिल हैं। इससे पहले उनके पास वित्त, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग, पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग, सिंचाई एवं जल संसाधन, सूचना एवं टैक्नोलॉजी, सूचना एवं लोक संपर्क, हाऊसिंग, प्लानिंग, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, एनवायरमैंट एंड क्लाईमेट चेंज,आर्किटैक्चर व सामान्य प्रशासन विभाग थे।

Isha