बख्शे नहीं जाएंगे जाट आंदोलन के षड्यंत्रकारी, होगी सख्त सजा: सीएम (Video)

7/8/2018 12:17:38 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): फरवरी-2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने के मामले में सीबीआई की चार्जशीट में नए आरोपियों के नामों को लेकर बवाल शुरू हो गया है। इस मामले में सीएम मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीबीआई के हाथ कुछ सबूत लगे होंगे, इसी आधार पर नए आरोपियों के नाम चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। ये एक घृणित कार्य है और षड‍्यंत्रकारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई का अपना फार्मूला होता है उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। जाट आरक्षण में हुई हिंसा में जो भी लोग शामिल थे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने, डकैती व दंगों के मामले में सीबीआई की तरफ से सोमवार को 51 लोगों के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट में 11 नए लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा के बेटे एडवोकेट गौरव हुड्डा का नाम भी शामिल है। गौरव पर लोगों को भड़काने का आरोप है। वहीं अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक के सबसे करीबी राष्ट्रीय महासचिव अशोक बल्हारा का भी नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। इसके अलावा सचिन दहिया, विजयदीप पंघाल, संदीप राठी, योगेश राठी, अरविंद गिल, बिजेंद्र चमारिया, जितेंद्र राठी, राहुल हुड्डा और सुमित मलिक के नाम भी जोड़े गए हैं। इन सभी नए नामों पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति ने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। 
 

Nisha Bhardwaj