डेरों को बंद करने पर खट्टर बोले- सरकार नहीं उठाएगी ऐसा कोई कदम

9/4/2017 4:59:34 PM

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): रेवाड़ी में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम खट्टर पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। जहां उन्होंने जाट नेता यशपाल मलिक द्वारा सरकार को दो माह के आंकड़े पेश करने के मामले पर कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग पूरी तरह स्वतंत्र है। अगर वह सरकार से कोई सहायता मांगेगा तो सरकार उसे सभी आंकड़े मुहैया कराएगी। सरकार किसी के दबाव में काम नहीं करती। 

पिछले दिनों डेरा प्रमुख को लेकर प्रदेश में हुई हिंसा के मामले पर डेरों को बंद करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डेरों का प्रदेश में बड़ा महत्व है इसलिए सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं। उन्हें जो फीडबैक मिला है, उससे यह साबित होता है कि शिक्षा अौर रोजगार के मामले में अभी अौर अधिक सुधार की जरुरत है। सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर काम कर रही है। जनता उन्हें मौका दे या नहीं लेकिन वे समाज विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।