करनाल की जनता को मनोहर सौगात, करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

10/29/2017 9:58:24 AM

करनाल(कमल मिड्ढा): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल पहुंचकर वहां की जनता को करोड़ों की सौगात दी। उन्होंने करीब 3 करोड़ 14 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत नीलोखेड़ी खंड के गांव कुड़क जागीर व भुखापरी में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सोलिड लिक्विड वेस्ट मैनजमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गांव के गंदे पानी को पांच तालाब प्रक्रिया के माध्यम से प्राकृतिक विधि द्वारा साफ किया जाएगा अौर इस विधि  के माध्यम से गांव में पार्क विकसित किया गया तथा ओपन जिम का निर्माण करवाया गया। मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुविधा के लिए करीब 30 लाख रुपए की लागत से बने वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर के बनने से पीड़ित महिलाओं को घर जैसी सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने करीब एक करोड़ 84 लाख रुपए से बनने वाली सेक्टर-4 की सडक़ों की मरम्मत तथा इंटर लोकिंग के कार्य का शुभारंभ किया।  

मुख्यमंत्री सामाजिक संस्था निफा द्वारा आयोजित हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत हार्मोनी 2017 सांस्कृति कार्यक्रम में शिरकत की, जहां पर उनके साथ ज्ञयानानंद महाराज, मशहूर सिंगर सोनू निगम व फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार मोजूद रहे। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वहीं लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सामाजिक संस्था के कार्यक्रम की सराहना की और कहा हमारे देश के युवा जोश से भरा हुआ है। कार्यक्रम में सरकार के तीन साल की उपलब्धियां बताई, भ्रस्टाचार को खत्म करके दिखाया, हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के अन्तर्गत हरियाणा में कई प्रकार के कार्यक्रम शुरू किए, जिसका समापन 31 अक्टूबर को उप राष्ट्रपति जी हिसार में करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने कई प्रकार की योजनाएं शुरू की, टीचरो की ट्रांसफर पॉलिसी बनाई, योग्यताओं के आधार पर नौकरियां दी, जो पढ़ लिख कर बढ़ेगा उसे आगे नौकरियां मिलेगी।