मरीजों संग अच्छा व्यवहार करें चिकित्सक : सीएम

5/5/2018 11:17:59 AM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार एवं समुचित सेवाएं प्रदान करनी चाहिएं ताकि मरीज उनकी संवेदनाओं से ही ठीक महसूस करने लगें। मुख्यमंत्री यहां राज्य सुविधा पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने मूल्यांकनकर्त्ता के लिए चयनित प्रदेश के 9 चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र तथा 71 स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कृत किया। स्वास्थ्य केंद्रों को उत्कृष्टता के आधार पर 1  से 2 लाख रुपए तक का पुरस्कार दिया गया। सी.एच.सी., रायपुर रानी को स्वच्छता में 15 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया तथा अन्य स्वच्छ स्वास्थ्य केन्द्रों को 50 हजार से 3 लाख तक की पुरस्कार राशि दी गई। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अस्तपालों की आधारभूत संरचना को ऐसा बनाना होगा ताकि लोग निजी अस्पतालों की तुलना सरकारी अस्पतालों से करें। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अस्पतालों की गुणवत्ता सुधारने के लिए हमारी सरकार ने प्रथम चरण में 84 अस्पतालों को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा प्रमाणित करवाने का लक्ष्य रखा है जिसको प्राप्त करने की ओर हम तेजी से अग्रसर हो रहे हैं। अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने 22 अस्पतालों तथा एक लैब को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड से प्रमाणित करवा लिया है। इसके साथ ही 44 ओर स्वास्थ्य केंद्रों को प्रत्यायन बोर्ड द्वारा प्रमाणित करने के लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त करेंगे।
 

Nisha Bhardwaj