ब्राह्मणों को लेकर पूछा गया सवाल ठीक नहीं, परीक्षा से हटाया गया: CM

5/17/2018 12:37:17 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सिविल जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में ब्राह्मणों के बारे में आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने का विवाद समाप्‍त नहीं हो रहा है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ब्राह्मणों को लेकर पूछा गया सवाल ठीक नहीं है। उनकी चेयरमैन से बात हुई है इसमें उसकी गलती नहीं है। यह प्रश्न परीक्षा से हटा दिया गया है अौर इसके अंक भी नहीं मिलेंगे। इसके अलावा चीफ एग्जामिनर को आयोग करार देने के साथ आयोग का पेपर सेट करने के लिए आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि एचएसएससी की ओर से जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में सवाल काले ब्राह्मण को देखना और ब्राह्मण कन्या को देखने वाले विवादित सवाल से नाराज समाज के लोगों को मनाने के लिए गुरुवार को बैठक होगी। इनमें समुदाय का नेतृत्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे। राज्यसभा सांसद डीपी वत्स और ब्राह्मण विधायक व मंत्री हिस्सा लेंगे। बुधवार को ब्राह्मण संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित हरिराम दीक्षित के नेतृत्व में लोग सीएम से मिलने पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने सीएम से बात के लिए गुरुवार का दिन तय किया। इधर, आयोग चेयरमैन भारत भूषण भारती ने बताया कि जवाब गुरुवार को आयोग की मीटिंग में रखा जाएगा। वहीं पर तय किया जाएगा कि आयोग इस जवाब से संतुष्ट है या नहींं। नहीं है तो आगे क्या कार्रवाई की जाए। 

Nisha Bhardwaj