गणतंत्र दिवस पर हरियाणा को 'मनोहर' सौगात, 7 नई रेल परियोजनाएं हुई शुरू(video)

1/26/2018 5:25:11 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): 69वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा में 7 नई रेल परियोजनाएं और 7 स्टार रेनबो गांव योजना की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान इन परियोजनाओं की घोषणा की। वहीं रेवाड़ी में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने 7 स्टार योजना को लॉन्च किया।

मुख्यमंत्री ने रोहतक में ध्वजारोहण किया अौर परेड की सलामी लेकर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत माता को स्वाधीन करवाने, आत्मनिर्भर और गौरवशाली बनाने में हरियाणा के लोग कभी पीछे नहीं रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 7 नई रेल परियोजनाओं की फिजीबिलिटी तैयार करने के कार्य को शुरू करने की घोषणा की। 

इसके अलावा कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 7 स्टार योजना लांच की गई। जिसके तहत 7 स्टार पाने वाला गांव रेनबो गांव होगा तथा ऐसे गांव को पंचायत विभाग की ओर से विकास कार्यों के लिए विशेष ग्रांट मिलेगी।