CM की गुरुग्राम वासियों को सौगात, 6 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

6/29/2017 6:28:21 PM

गुरुग्राम( राशि मनचंदा):आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को 6 परियोजनाअों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में पेयजल समस्या से निपटने के लिए चार बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास किया। जिनके बन जाने के बाद शहर में पीने के पानी की समस्या से लोगो को निजात मिलेगी। वहीं गांव वजीराबाद में कम्युनिटी सेंटर का शिलान्यास कर लोगों की काफी समय से लंबित मांग को भी पूरा किया गया। 

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम वासियों को कहा कि परिवार के हर सदस्य को एक पेड़ लगा कर उसकी देखभाल करनी चाहिए ताकि शहर को हरा भरा बनाया जा सके। साथ ही वन विभाग को लगाए गए पेड़ों की फैन्सिंग करने के साथ-साथ उनकी देखभाल के लिए भी कहा।

गुरुग्राम जिले में मेडिकल कालेज की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान की। इसके साथ ही मेडिकल कालेज का नाम माता शीतला के नाम पर रखने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर जिले में मेडिकल कालेज स्थापित करना है।