दिल्ली एनसीआर में स्मॉग स्थिति पर बोले मनोहर लाल खट्टर(Video)

10/13/2018 12:22:33 PM

गुरूग्राम(मोहित कुमार): दिल्ली एनसीआर में धीरे-धीरे ठंड की दस्तक से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि साथ लगते राज्यों में अभी भी धड़ल्ले से पराली जलाने की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है। दिल्ली के साथ लगते हरियाणा में दिनों दिन पराली जलाए जाने के मामले सामने आ रहे है और सरकारों के बीते सालों के तमाम दावे कही न कही पराली से उठते धुएं में हवा होते जरूर देखें जा सकते है।

वहीं, इस अति संवेदनशील मामले में जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल पूछा गया तो इस सवाल का जवाब सीएम ने महज कुछ सैकेंड में ही खत्म कर मामले से पल्ला जरूर झाड़ लिया। बता दे बीते साल दिल्ली एनसीआर के गैस चैंबर बनने के बाद सरकारों ने योजनाए तो जरुए बनाई लेकिन उसकी जमीनी हकीकत का अंदाज़ा आप मुख्यमंत्री खट्टर के बयान से साफ तौर से लगा सकते है कि स्मोग की जहरीली हवा को लेकर सरकार कितनी गंभीर है। बीते एक साल में सरकारों ने स्मोग से निपटने के लिए क्या कारगर तैयारियां की है।
 

  

Rakhi Yadav