आईपीएस वाई पूरण कुमार के परिजनों से मिले मनोहर लाल, किया शोक व्यक्त

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 01:07 PM (IST)

डेस्कः केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल गुरुवार को आईएएस अमनीत पी कुमार के आवास पर पहुंचकर दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के परिवार से दुख व्यक्त किए। मंत्री ने पूरण कुमार को श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी की।

26 अक्टूबर को नाडा साहिब गुरुद्वारा में आयोजित होगी शोक सभा 

दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की शोक सभा 26 अक्टूबर को नाडा साहिब गुरुद्वारा में आयोजित की जाएगी। न्याय दिलाओ के नारे के साथ गठित 51 सदस्यों की एक कमेटी ने परिवार की सहमति के बाद शोक सभा का संदेश जारी किया है। पूरण कुमार ने 7 अक्टूबर को सेक्टर-11 स्थित कोठी में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static