खेल का अपना महत्व होता, विरोध उचित नहीं... भारत-पाक मैच पर बोले मनोहर लाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:17 PM (IST)

करनालः केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बीती रात को करनाल पहुंचे। स्टेशन पर जिले के विधायकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारत-पाक मैच, मणिपुर मुद्दे और विपक्ष के बयानों पर खुलकर जवाब दिए।

भारत-पाक मैच का विरोध उचित नहींः मनोहर लाल

भारत-पाक मैच पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंधूर और अन्य घटनाएं निश्चित रूप से चिंताजनक हैं, पर खेल का अपना महत्व होता है। खिलाड़ियों की भावना और मनोबल को भी समझना जरूरी है। उन्होंने कहा, “इस मैच को लेकर जो भी निर्णय लिया गया है, वह सोच-समझकर और गंभीरता से लिया गया है। इसलिए इसका विरोध नहीं होना चाहिए।”

अनिल विज के बयान पर टिप्पणी से इनकार

जब अनिल विज के "समानांतर भाजपा" संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो मनोहर लाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मैं इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।”

राहुल गांधी और भूपेंद्र हुड्डा पर किया प्रहार

राहुल गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दे उठाता है। उनके बयानों को गंभीरता से लेना जरूरी नहीं है। वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ट्रैक्टर चलाकर संदेश देने पर उन्होंने कहा, “बाढ़ जैसी आपदा में राजनीति नहीं, सेवा भावना की जरूरत है। सभी को मिलकर राहत कार्यों में सहयोग करना चाहिए।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static