वित्त मंत्री के साथ सीएम खट्टर की बैठक खत्म, हरियाणा के लिए मांगे 5 हजार करोड़

1/18/2021 5:39:56 PM

दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा के मुख्ममंत्री मनोहर लाल खट्टर की नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सोमवार तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। इस बैठक में प्री-बजट को लेकर चर्चा हुई। बैठक खत्म होने के बाद जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आम बजट से पूर्व सभी राज्यों के साथ होने वाली बैठक के तहत हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हरियाणा का अनापेक्षित 2000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, जिसके चलते हमने अपने मुख्य चार अनुदानों के लिए 5000 करोड़ रुपए की मांग वित्त मंत्रालय से की है। 



उन्होंने कहा कि हर खेत को पानी देने के लिए उन्होंने योजना बनाई है, साथ ही कई अन्य विकास कार्यों के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने के लिए केंद्र से इतनी बड़ी आर्थिक मदद मांगी गई है।  उम्मीद है हरियाणा को बजट में बड़ी राहत मिलेगी, जिससे प्रदेश की रुकी हुईं विकास परियोजनाएं गति पकड़ेंगी। 

वहीं इस दौरान उन्होंने सरकार पर खतरे की चर्चाओं पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ये साजिश है, हमारी सरकार पूरी पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। 

vinod kumar