मनोहर लाल के OSD भूपेश्वर दयाल कर्मचारियों के बीच पहुंचे, कल सीएम से वार्ता कराने का दिया आश्वासन

2/19/2023 7:38:43 PM

चंडीगढ़: पंचकूला में पुरानी पेंशन बहाली योजना की मांग कर रहे कर्मचारियों के बीच सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों से कहा कि अपना धरना खत्म कर दे और कल हरियाणा निवास पर आए। जिसके बाद सेशन खत्म होने के बाद आपकी वार्ता सीएम से करवाई जाएगी

बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए पंचकूला से चंडीगढ़ की ओर किया। इस दौरान चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। साथ ही उनके आक्रोश को देखते हुए पानी का बौछार किया गया और आंसू गैस के गोले भी दागे गए। वहीं कर्मचारियों का प्रदर्शन उग्र होते हुए देखकर पर पुलिस ने उन पर लाठियां भी चार्ज किया। इसके कुछ देर सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गए और उन्हें कल सीएम से मिलाने के लिए कहा है। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अगर बजट में मनोहर लाल पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर देंगे तो हम अपना धरना खत्म कर देंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma