मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर ली चुटकी, बोले- अगर वो बेरोजगार हैं तो हम दिलाएंगे रोजगार...

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 03:39 PM (IST)

करनाल : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शनिवार को करनाल पहुंचे। यहां उन्होनें कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में घोटालों की बढ़ती फेहरिस्त और सीएजी रिपोर्ट में अनियमितताओं को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, तो मनोहर लाल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि यदि हुड्डा बेरोजगार हो गए हैं, तो वे उन्हें रोजगार दिलाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस केवल अनावश्यक सवाल उठाकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कानून-व्यवस्था पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर भी मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने दोहराया कि सरकार राज्य की जनता के विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर लगातार काम कर रही है, जबकि विपक्ष सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने में व्यस्त है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static