दीपेन्द्र हुड्डा जिस तरीके की राजनीति कर रहे हैं वो काफी महंगी पड़ जाएगी: मनोहर

4/4/2021 8:41:10 PM

करनाल (केसी/विकास): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गेहूं खरीद पर कहा कि गेहूं की खरीद में शुरूआत में थोड़ी समस्या आती हैं, जिन्हें थोड़े टाइम बाद ठीक कर लिया जाता है। सारी व्यवस्था ठीक हो गई है, गेंहू खरीद की भीड़ 10 अप्रैल से देखने को मिलेगा, वहीं किसानों के हिसाब गेंहू खरीद का शेड्यूल बनाया जाएगा।

दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने करनाल में एक बयान दिया कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा आते हैं तो फूल बरसते हैं और जब मनोहर लाल आते हैं तो कफ्र्यू लग जाता है। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कब क्या होता है इस बात की चिंता वो ना करें वो जिस तरीके की राजनीति कर रहे हैं वो ना करें वो काफी महंगी पड़ जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Content Writer

Shivam