बदलते दिख रहे पंचकूला में मौसम के मिजाज, एयर क्वालिटी इंडेक्स 181

6/19/2018 12:02:04 PM

पंचकूला :  हरियाणा में बीते दिन हुई बारिश से जमीन से लेकर आसमान तक जमी धूल काफी हद तक साफ हो गई। बारिश के बाद तपिश का कहर भी खत्म हो गया, साथ ही मिट्टी के गुबार से सांस लेने में हो रही दिक्कत खत्म हो गई जिससे लोगों ने चैन की सांस ली। बारिश से पंचकूला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 181 तक हो गया है।    

 

मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में 25 जून तक मानसून आएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ रही बारिश का असर हरियाणा में पड़ रहा है। लोग अभी भी ज्यादा समय तक बाहर न रहें। खासकर दमे के मरीज बाहर निकलने से परहेज करें। किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। 
 

Rakhi Yadav