मनु भाकर ने खेल के मैदान के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी की नई शुरुआत, 16 महीने में करेंगी ये कोर्स

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 04:21 PM (IST)

रोहतक: भारत की स्टार ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने अब खेल के मैदान के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नई शुरुआत की है। उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव में पढ़ाई शुरू कर दी है। 16 महीने के इस विशेष कोर्स के सातवें बैच का 18 दिसंबर को उद्घाटन किया गया था।

स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में निशानेबाज मनु भाकर सहित कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व पेशेवर एथलीट नेदाखिला लिया है। आईआईएम रोहतक के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम का लक्ष्य भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है। इसमें स्पोर्ट्स मार्केटिंग, फाइनेंस, इवेंट मैनेजमेंट और कानूनी ढांचे जैसे विषयों की गहन जानकारी दी जाएगी।
 
झज्जर जिले के गोरिया की बेटी मनु भाकर का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के कड़े मानकों को पूरा करने के बाद हुआ है। उन्होंने कहा कि खेल प्रबंधन की पढ़ाई से खिलाड़ियों को खेलों के पीछे के विज्ञान और प्रशासनिक बारीकियों को समझने में मदद मिलेगी। भारत का खेल उद्योग वर्तमान में लगभग 40,000 करोड़ रुपये का है। ऐसे में एथलीटों का प्रबंधन और प्रशासन की ओर बढ़ना देश में खेलों के व्यावसायिक और नैतिक विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static