मनु भाकर का बड़ा कमबैक, जूनियर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीत बढ़ाया देश का मान

10/1/2021 12:47:14 PM

झज्जर:  मनु भाकर ने पेरू में चल रही जूनियर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में 10 मीटर स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीतकर एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है।  टोक्‍यो ओलिंपिक में मनु भले ही पदक नहीं जीत सकी मगर उनके हौसले अभी भी बुलंद हैं।   भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर का जन्म हरियाणा के झज्जर ज़िले के गोरिया गांव में 18 फरवरी 2002 को हुआ था।

बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी रखने वाली मनु ने काफी कम उम्र में साल 2016 में शूटिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने जब अपने स्कूल में शूटिंग रेंज देखा, तो इससे काफी प्रभावित हुईं। उन्हें भारतीय दिग्गज निशानेबाज जसपाल राणा की कोचिंग में ट्रेनिंग करती हैं। उन्होंने साल 2019 में म्यूनिख आइएसएसएफ वर्ल्ड कप में ओलंपिक का टिकट हासिल किया था। 

Content Writer

Isha