सांसद अनुराग ठाकुर सहित अनेक नेताओं ने पूर्व सीएम ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी
punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 08:56 PM (IST)
चंडीगढ़: रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर सहित अनेक राजनीतिक और सामाजिक शख्सियतों ने सिरसा स्थित गांव तेजाखेड़ा फार्म पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शख्सियतों ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला सहित शोकाकुल पूरे परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चौटाला जी ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और उन्होंने न केवल हरियाणा, बल्कि हिमाचल प्रदेश के विकास व हक की लड़ाई में भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि वो ऐसे नेता थे, जिन्होंने पार्टी की सीमाओं से परे जाकर देश और जनता के लिए काम किया।
इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा, पहलवान बजरंग पुनिया, प्रसिद्ध गायक राहुल फाजिलपुरिया, विधायक निर्मल सिंह, शमशेर खरकड़ा, पूर्व विधायक सुभाष सुधा, राजस्थान से रिटायर्ड डीजीपी एवं सांसद हरीश चंद्र मीणा, पालम 360 खाप दिल्ली के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी, अखिल भारतीय जाट महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौ. राजेंद्र सिंह डागर, पूर्व पार्षद नेता प्रीतम सिंह डागर, जेजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सहरावत, बलराज सैन, अनिल दलाल सहित अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने चौ ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी।