वोट के लालच में बलात्कारी कहने से कतरा रहे कई राजनीतिज्ञ

9/1/2017 9:40:46 AM

सोनीपत (दीक्षित):हर मुद्दे पर बेबाकी से राय रखने वाले राई से कांग्रेस विधायक के बोल एक बार फिर मुखर हुए हैं। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को दुराचार मामले में सजा दिए जाने के बाद राजनीतिक दलों की चुप्पी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दहिया का कहना है कि राजनीति व आस्था का कोई मेल नहीं होता है। आस्था अलग है और राजनीति इससे बिल्कुल अलग लेकिन वोट के चक्कर में ज्यादातर दलों में गलत को गलत कहने की हिम्मत नहीं रही है। यह लोकतंत्र के अच्छा संकेत नहीं है।

बचाने वाले नेताओं के नाम सार्वजनिक हों
विधायक दहिया ने कहा कि सरकार उन नेताओं के नाम सार्वजनिक करे जो बाबा को बचाने के लिए उनके साथ लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि उनके पास इस तरह की जानकारी भी है कि प्रदेश के 2 मंत्री और 2 विधायक बाबा के काफि ले में उनके साथ चल रहे थे। इस मामले की सरकार उच्चस्तरीय जांच करवाए और ऐसे नेताओं को बेनकाब किया जाए तो मंच पर बेटी बचाने की दुहाई देते हैं और पर्दे के पीछे बलात्कारी बाबाओं को बचाने का काम करते हैं। विधायक ने कहा कि उन्हें इस बात पर भी गर्व है कि पिछले दस साल की कांग्रेस सरकार के दौरान उनके नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बार भी डेरे में नहीं गए।