आतंकियों के मोबाइल और एप से खुलेंगे कई राज, पुलिस और खुफिया एजेंसियां कर रही जांच

5/10/2022 5:11:00 PM

करनाल: बसताड़ा टोल से तीन दिन पहले चार आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब आरोपियों के मोबाइलों की जांच और संपर्कों की पड़ताल में जुटी हैं। माना जा रहा है कि मोबाइल और एप की जांच से पुलिस को कई अहम सुराग मिल सकते हैं।   


विदित हो कि बृहस्पतिवार को आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके पास से इनोवा कार में विस्फोटक और पिस्टल-कारतूस के अलावा छह मोबाइल बरामद किए गए थे। ऐसे में पुलिस अब यह देख रही है कि आखिर मोबाइल में उपयोग किए जा रहे सिम किसके नाम पर लिए गए हैं और आतंकियों के संपर्क सूची में कौन-कौन शामिल हैं। इसके बाद संदिग्ध मोबाइल नंबरों को चिह्नित कर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी। यह देखा जाएगा कि आखिर वे कौन लोग हैं और उनका नंबर आतंकियों के मोबाइल में कैसे आया तथा अब तक कितनी बार उनके बीच वार्ता हुई है। 

Content Writer

Isha