अंबाला में मैराथन दौड़ का आयोजन, बुजुर्ग भी दौड़े (Pics)

1/22/2017 1:23:26 PM

अंबाला (कमलप्रीत):देश के सभी 62 केंटोनमेंट बोर्ड ने 26 जनवरी से पूर्व 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 14 साल से 50 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों सहित दिव्यांगों ने भी हिस्सा लिया। इसमें वेस्टर्न कमांड के प्रिंसिपल निदेशक कौशिक ने झंडी दिखाकर मैराथन में हिस्सा लेने वाले करीबन 2000 धावकों को रवाना किया। वैसे तो इस दौड़ का आयोजन साढ़े सात बजे का रख गया था मगर इसे आधा घंटा देरी से अलग-अलग हिस्सों में आरम्भ किया गया। प्रिंसिपल निदेशक का कहना था कि हमने गणतंत्र दिवस से पूर्व इसका आयोजन करने का निर्णय लिया था, जिसमे 2000 बच्चों, बूढ़ों, महिलाओं, लड़कियों ने भाग लिया है। वहीँ बोर्ड सीइओ ने कहा कि देश के सभी बोर्ड द्वारा स्वच्छता, सेहत और एकता के लुये इस दौड़ का आयोजन किया है, जो समय समय पर करते रहेंगे। 

इस मैराथन का आयोजन केंटोनमेंट बोर्ड द्वारा किया गया जिसे  एक ड्रोन कैमरे द्वारा कवर किया जा रहा है इस मौके पर केंटोनमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि मैराथन को वेस्टर्न कमांड को प्रिंसिपल निदेशक द्वारा शुरू किया गया है। तिवारी ने बताया कि इस मैराथन में हज़ारों लोगों ने भाग लिया है, जिसमे 14 से 50 साल के ऊपर के प्रतिभागी शामिल हैं।