फरीदाबाद में 12 अगस्त को होगी मैराथन, 8 से 90 साल के लोग ले सकेंगे हिस्सा

8/10/2018 2:51:03 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी):  फरीदाबाद के लोगों को स्वास्थ को सही रखने और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-76 स्थित कालका पब्लिक स्कूल की ओर से डुअलथॉन कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें  साइकलॉथन और मैराथन दौड़ गतिविधियों में शहरवासी हिस्सा ले सकेंगे।  यह मैराथन आने वाली 12 अगस्त को होगी जिसमें साइकलॉथन के साथ-साथ दौड़ भी कराई जाएगी। इसमे 8 वर्ष के बच्चे से लेकर 90 साल तक के बुजुर्ग हिस्सा ले सकेंगे। जिसके लिए बाकायदा ऑनलाइन ऑफलाइन या  9643443345  फोन नम्बर पर मिसकॉल मारकर रजिस्ट्रेशन कराये जा रहे है।

पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए कालका स्कूल की संचालिका  ने बताया कि वह इस तरह के आयोजन पहले भी करते रहे  है। उनका मकसद फरीदाबाद के बिगड़ते वातावरण और स्वास्थ को लेकर लोगों को जागरूक करना है। मैराथन और साइक्लिंग तो कराई ही जाएगी इसके साथ-साथ नुक्क्ड़ नाटक और अन्य कल्चरल प्रोग्राम के माध्यम से भी लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ के प्रति जागरूक किया जायेगा। वहीं स्कूल में पौधरोपण भी कराया जाएगा। इस मौके उन्होंने बताया कि पर्यावरण के लिए पन्नियां बड़ा खतरा है जिसके प्रयोग से लोगों को बचना चाहिए। ताकि बिगड़ते पर्यावरण को बचाया जा सके। 

Rakhi Yadav