यमुनानगर में राखी के त्यौहार को लेकर सजे बाजार, बहनें हल्की राखी को दे रही प्राथमिकता

8/19/2021 1:50:22 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : राखी का त्यौहार जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में रौनक बढ़ रही है। पहले जहां बड़ी-बड़ी राशि बांधने और बंधवाने का रिवाज था। अब पिछले कुछ समय में इसमें भारी बदलाव आया है। जहां भाई भी हल्के से हल्की राखी बंधवाना चाहते हैं। वहीं बहने भी भाइयों के विचार को देखते हुए बाजार से हल्की राखी खरीद रही हैं।

वहीं भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार राखी को लेकर यमुनानगर में दुकानें सज चुकी हैं। जिन बहनों के भाई दूर रहते हैं वह उन्हें डाक व कोरिअर से भेजने के लिए राखी ले रही हैं। बहनों ने मनपसंद राखी लेने के लिए अलग-अलग बाजारों में जा रही हैं। युवती व महिलाओं का कहना है कि अब उनकी सोच और भाइयों की सोच में भी बदलाव आया है। और वह बड़ी राखी की जगह हल्की राखी खरीद रही हैं।

दुकानदारों का कहना है कि उनकी अच्छी सेल हो रही है और काफी राखी बिक रही हैं। उन्होंने बताया कि राखी का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस बार रविवार को राखी है और उसी को लेकर बहने अपने भाइयों के लिए राखी खरीद रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana