सीएम के घोषणा के बाद भी नहीं हटा मार्केट फीस, किसानों और आढ़तियों में भारी रोष

11/29/2022 4:59:28 PM

फतेहाबाद (रमेश): हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने सब्जी और फलों पर लगाई 2 प्रतिशत मार्केट फीस को एक साल पहले ही हटाने की घोषणा कर दी थी। इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा अभी उसे पूरी तरह से धरातल पर लागू नहीं किया गया। जिसे लेकर किसानों और आढ़तियों में भारी रोष है।  

बता दें कि हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास आज फतेहाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि खबरें मिल रही है कि दिल्ली के व्यापारी हरियाणा में उद्योग स्थापित करने जा रहे हैं। ऐसे में सरकार को उन्हें सस्ती बिजली और जमीन उपलब्ध करवाना चाहिए। जिससे हरियाणा से बाहर जाने वाले व्यापारियों को रोका जाए, जिससे प्रदेश का विकास हो सके।

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma